6 राज्य ....36 टीमें और 31 हजार रूपये ईनाम ddnewsportal.com

6 राज्य ....36 टीमें और 31 हजार रूपये ईनाम ddnewsportal.com

6 राज्य ....36 टीमें और 31 हजार रूपये ईनाम 

पांवटा साहिब मे शुरू हुआ फुटबाल का महाकुंभ, पांवटा युनाइटेड क्लब और रोटरी क्लब करवा रहा आयोजन

पांवटा साहिब मे उत्तर भारत स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को इस आयोजन का शुभारम्भ हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बलदेव तोमर ने किया। यह आयोजन पांवटा युनाइटेड फुटबॉल क्लब व रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा करवाया जा रहा है। जिसमे 6 राज्यों से 36 टीमें भाग ले रही है। यह प्रतियोगिता आने वाले 3 दिनों तक चलेगी और 20 दिसम्बर को इसका समापन होगा। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 31000 रूपये और ट्राफी तथा दूसरे नंबर पर आने वाली टीम को 21000 रूपये और ट्राफी इनाम मे दी जाएगी। मुख्य अतिथि ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार की कोशिश रही है की खेलों को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ावा दिया जाए। और सरकार खेल और खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद्र सिंह मरवाह ने कहा कि रोटरी क्लब ऐसे खेलों के आयोजन में सहयोग देने के लिए हमेशा तैयार रहता है। वह भविष्य मे भी होने वाले किसी भी खेल के आयोजन के लिए अपनी भागीदारी निभाता रहेगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि रोटरी ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से एक स्लोगन भी दिया है जिसमे उन्होंने लिखा हे कि "खेलो इण्डिया फिट रहो इण्डिया"। इस आयोजन के लिए कोरोना की गाइडलाइंस फाॅलो करते हुए सभी सदस्यों को सैनिटाइज भी किया गया और मास्क वितरित किए गए। इस मौके पर रोटरी व रोटरेक्ट 
क्लब के  सदस्य सुमेश वर्मा, गुरप्रीत सिंह, एनपीएस नारंग, बिर्जेश शर्मा, विक्रम ठाकुर, दीप्ती ठाकुर, भार्गव तोमर, रोबिन चौहान, पूजा, अरुण चौहान,

PUFC  क्लब के सदस्य प्रधान डॉ अनुज शर्मा, सचिव गुरदीप सिंह, संजीव भारद्वाज, संजीव वर्मा व शिलाई भाजपा के अध्यक्ष सूरत सिंह चौहान, महामंत्री कमलेश पुंडीर, उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा के जगदीश तोमर, नरेंद्र ठाकुर, रमेश चौहान, अनुज शर्मा व गुरदीप सिंह आदि भी मौजूद रहे।